होइहि सोई जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा
जय सिय राम साथियों
आप सभी को मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ...
शतकों की प्रतीक्षा के पश्चात् अयोध्या जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान हैं। असंख्य प्रार्थनाएँ असंख्य तपस्याएँ असंख्य बलिदान फलित हुए तब आपने और हमने इस दिव्य और अद्भुत दिन के साक्षी बनने का गौरव पाया। मुग़ल आक्रांता द्वारा बर्बरता से विध्वंस किये गए मंदिर ने 500 वर्षों पश्चात् पुनः अपनी गौरवमयी दिव्यता प्राप्त की और वो भी न्यायपूर्ण तरीके से बिना किसी हिंसा के यही प्रभु श्रीराम की मर्यादा है। हम वो भाग्यशाली पीढ़ी हैं जिनकी आँखों ने प्रभु राम लला को तम्बू से निकलकर अपने भव्य मंदिर में विराजमान होते देखने का सौभाग्य प्राप्त किया।
आइए अपने इस सौभाग्य पर गर्व करें और श्रीराम के जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें...
और यह प्रार्थना करें कि शीघ्र ही हमारे जीवन काल में ही हमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भी मुक्त होने का पावन दृश्य देखने का सुअवसर प्राप्त हो सके।
जय सिया
राम...
जय
श्री
राधे
कृष्ण