गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आषाढ़ पूर्णिमा की संध्या को रायपुर के महादेव घाट में पुनः की जाएगी खारुन_गंगा_महाआरतीनिरंतर क्रम में 21वीं बार बनारस की तर्ज पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा की संध्या को माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति एवं करणी सेना द्वारा आयोजित होने वाली खारुन गंगा महाआरती इस माह 21 जुलाई 2024, रविवार को सायं 05 बजे से महादेव घाट रायपुर में संपन्न होने जा रही है। निरंतर 01 वर्ष से अधिक समय से होती आ रही यह महाआरती आषाढ़ पूर्णिमा की संध्या को एक बार फिर से श्रद्धालुओं के हृदय में अपनी दिव्यता बिखेरेगी। आइये एक बार पुनः हम सभी मिलकर माँ खारुन गंगा मैया की पावन आराधना करें और पुण्यलाभ के भागी बनें और साथ ही प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति भी अपना-अपना दायित्व निभाएँ।