21वीं बार खारुन गंगा महाआरती
दिनांक 21 जुलाई 2024| रविवार आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) की संध्या पर निरंतर क्रम में 21वीं बार खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति एवं करणी सेना छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भारी बरसात के बावजूद दो वर्षों से चली आ रही परंपरा अक्षुण्ण रही। बनारस की तर्ज पर एक बार फिर रायपुर के महादेव घाट पर खारुन गंगा महाआरती की गई।
कार्यक्रम के आरंभ में रायपुर के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट लल्लू महाराज एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत सुमधर भजनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया तत्पश्चात् सभी ने
एक स्वर में खारुन एवं भारत की सभी नदियों को साफ़ और सुरक्षित रखने की सौगंध ली।
पानी के कारण हुई असहजता के पश्चात् भी सम्पूर्ण विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा खारुन गंगा मैया एवं बाबा हटकेश्वर महादेव की आरती की गई एवं आरती के पश्चात् आगंतुक श्रद्धालुओं को खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
साथियों यह आरती हम लोकहित और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य का जन सामान्य के मन में बीजारोपण करने एवं सनातन संस्कृति की ध्वजा पुनः गर्व से आकाश में लहराने के लिए करते आ रहे हैं।
यह आरती अनवरत रूप से चलती रहे और सनातन धर्म का प्रसार हो इसीलिए मैं सभी युवा भाई-बहनों को आह्वान करता हूँ कि वो इस पुनीत कार्य में अपनी महती भूमिका अवश्य रूप से निभाएँ और तन-मन-धन से इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।