निरंतर क्रम में 17वीं बार बनारस की तर्ज पर गत 1 वर्ष से प्रतिमाह पूर्णिमा की संध्या को माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाली खारुन गंगा महाआरती इस माह 24 मार्च 2024 को सायं 05 बजे से महादेव घाट रायपुर में संपन्न होने जा रही है। निरंतर 1 वर्ष से अधिक समय से होती आ रही यह महाआरती फाल्गुन पूर्णिमा की संध्या को होलिका दहन के अवसर पर पुनः अपनी दिव्यता बिखेरने के लिए सज्ज है। आइये एक बार पुनः हम सभी मिलकर माँ खारुन गंगा मैया की आराधना करें और पुण्यलाभ के भागी बनें।