जय सिया राम साथियों
मैं वीरेन्द्र सिंह तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना एवं संस्थापक खारुन गंगा महाआरती रायपुर छ.ग. आज फेसबुक live के इस नए सेशन में आप सभी का स्वागत करता हूँ -
अभी पिछले हफ़्ते ही हमने स्वतंत्रता दिवस मनाया तो साथियों स्वतंत्रता पाने के पश्चात् सबसे अधिक कुछ महत्वपूर्ण है तो वो है नियंत्रण और मर्यादा।
मित्रों आज सौभाग्य से अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (senior citizen day) भी है। और बुज़ुर्ग वे जड़ें हैं जिनके बल पर एक नया पौधा बढ़कर अपना आकार लेता है और भरा पूरा वृक्ष बनता है। सही मायनों में देखें तो हमारे आपके बुज़ुर्ग हमारे जीवन में जामवंत की भूमिका में हैं जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही हमारे अंदर के हनुमान में आत्मविश्वास जागृत होता है और सागर पार करने की क्षमता विकसित होती है।
श्रीरामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड का प्रथम दोहा ही है -
जामवंत के बचन सुहाए। सुनि हनुमंत हृदय अति भाए॥
हनुमान संसार में व्याप्त चिर युवा शक्ति का प्रतीक हैं और शक्ति तभी सार्थक और कल्याणकारी सिद्ध होती है जब उसे उचित दिशा और निर्देश प्राप्त हों। और यही काम करती है जामवंत पीढ़ी
हमारे आपके लिए हमारे बुज़ुर्ग जामवंत की भूमिका निभाते हैं जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से हम समाज, धर्म, देश के लिए कुछ कर सकने के क़ाबिल हो पाते हैं और यही भूमिका हमारी पीढ़ी को आने वाली पीढ़ी (नवयुवा जिन्होंने अभी-अभी जवानी की ऊर्जा सम्भाली है) उनके प्रति निभानी है।
क्योंकि युवा ही समाज की वह शक्ति हैं जिनसे राष्ट्र निर्माण के सभी असाध्य कार्य साधे जा सकते हैं। युवा ही सागर लांघ सकते हैं, युवा ही पानी पर पत्थर तैरा के पुल बना सकते हैं, युवा ही रावण जैसी अमर्यादित शक्ति पर विजय प्राप्त कर सकते हैं बस महत्वपूर्ण है कि जमवंतों का निर्देश श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया जाए और प्रभु मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का मर्यादा का आचरण अपने जीवन में उतार कर बड़े से बड़े संकल्पों की ओर सीना तान कर छाती चौड़ी करके आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा जाए। तब देखिएगा निश्चित ही सफ़लता दण्डवत होकर आपके चरण धोएगी। आज इन्हीं विचारों के साथ विदा लेता हूँ...आपको मेरे विचार अच्छे लगे हों तो कमेंट में अवश्य बताएँ और सोशल मीडिया के माध्यम से इसे और भी अधिक प्रसारित कर मेरा सहयोग करें।
प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ।
जय सिया राम
जय हिंद जय छत्तीसगढ़